Saturday, September 19, 2009

1 foot, 11 inches tall (58cm), 16-year-old Worlds Smallest Girl Jyoti Amge




छोटे कद से मिली बड़ी पहचान




कभी-कभी लोग जिसे अभिशाप समझते है वही वरदान साबित हो जाता है। ऐसा ही कुछ पंद्रह वर्षीया ज्योति आमगे के साथ भी है। खड़े होने पर उसकी लंबाई सिर्फ दो फुट और वजन एक पत्थर से भी कम है, लेकिन आज वह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुकी है।
ज्योति का स्कूल जाने के लिए छोटा सा ग्रे रंग का ड्रेस, छोटा बैग और क्लास में उसके लिए स्पेशल बनाई गई छोटी डेस्क है। वह अपने क्लास के अन्य बच्चों के सामने छोटी गुडि़या जैसी दिखती है। वह कहती है, ''तीन साल की उम्र में मैंने महसूस किया कि मैं अन्य बच्चों से कुछ अलग हूं और मुझे भी बड़ा होना चाहिए। स्कूल के शुरुआती दिनों में मैं वहां सबको अपने से बड़ा देखकर डर जाती थी, लेकिन अब मैं सही हूं। मुझे स्कूल जाना अच्छा लगता है। वहां मेरी डेस्क और कुर्सी सबसे अलग है, जो स्पेशल मेरे लिए ही बनी है। मैं एक साधारण स्टूडेट की तरह हूं।''
जन्म के समय ज्योति तीन पाउंड की थीं तब से उनका वजन केवल नौ पाउंड ही बढ़ा है। छोटे कद के कारण उन्हें अपने गृह नगर नागपुर में मिनी सेलेब्रेटी की तरह सम्मान मिलता है। वह कहती है, ''मुझे पता है कि दुनिया में बहुत से लोग मेरे जैसे बौने है। मैं अन्य लोगों की तरह ही हूं। मैं आपकी तरह खाती हूं, आपकी तरह सपने देखती हूं और कुछ भी अलग महसूस नहीं करती हूं। मुझे छोटा होने से डर नहीं लगता और इसका कोई अफसोस भी नहीं है, बल्कि मुझे छोटी लड़की होने पर गर्व है।''
ज्योति की माँ रंजना कहती है, ''ज्योति छोटी है, लेकिन बहुत प्यारी भी है। हम सभी उसे बहुत प्यार करते है।'' बड़ी बहन अर्चना कहती है, ''बचपन से ही मैं इसकी देखभाल कर रही हूं। यह बहुत ही व्यवहार कुशल और कोमल हृदय की है।'' पिता किशन आमगे कहते है, ''इसने मेरा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। कई साधु महात्मा उसे देखने आते है और आशीर्वाद देते है। वह ज्योति की खुशी और लंबी उम्र की दुआ करते है।''
ज्योति एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन पांव का फै्रक्चर होने के बाद उसे चलने-फिरने में तकलीफ होने लगी, जिससे उनका यह सपना टूट गया। हालांकि ग्लैमर जगत से जुड़ने की उसके दिल की मुराद पॉप स्टार मीका सिंह ने पॉप एल्बम में काम करने का ऑफर देकर पूरी कर दी है।

No comments:

Post a Comment