
आने वाला पल, करन, कसौटी ज़िन्दगी की, क्या हादसा क्या हकीकत , कही किसी रोज़ और अब जाने क्या बात हुई सीरियल में लीड रोल निभा रही टेलिविज़न इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत बहूँ श्वेता तिवारी यानि प्रेरणा सोनी टीवी में प्रसारित होने वाले रियलिटी शो झलक दिखला जा 3 के प्रमोशन के सिलसिले में कानपूर आई. इस सैय्यद अबू साद ने की उनसे एक मुलाकात ।
क्या रियलिटी शो की भीड़ में डेली सोप कही खो रहे हैं?
ऐसा नही है, टेलीवुड अभी भी सास बहु के डेली सोप से बाहर नही आया है. आप ध्यान दें तो सभी चैनल पर एक या दो रियलिटी शो ही आ रहे हैं, जबकि डेली सोप की संख्या कही अधिक है. इस समय रियलिटी शो का ट्रेंड चल रहा है जो कभी भी ख़तम हो सकता है.
हाल ही में कई रियलिटी शो प्रारम्भ हुए हैं, क्या झलक.... उनके बीच अपनी जगह बना पायेगा?
झलक.... सभी रियलिटी शो से अलग है, क्योंकि इसमे क्रिकेट, फुटबॉल, सिंगिंग, एक्टिंग, जादू, फैशन हर फील्ड के लोग हैं. यहाँ जिसे डांस नही आता है, वह भी अपनी स्टाइल में डांस करता दिखाई देगा. इसकी खासियत अलग अलग फील्ड के लोगो की मौजूदगी है.
नाच बलिये, झूम इंडिया, आजा माहि वे के बाद अब झलक दिखला जा. एक के बाद एक रियलिटी शो से आप जुड़ रही हैं?
हा एक के बाद एक रियलिटी शो से मुझे जुड़ने का मौका मिल रहा. यहाँ एक फायदा होता है की आपको बनावटी काम नही करने होते हैं. आप जैसे हैं आपको वैसे ही पब्लिक के सामने आना होता है. इससे आपके प्रशंसक आपको खरीब से जान सकते हैं.
आप ख़ुद एक अच्छी डांसर है, लेकिन झलक में होस्ट के रूप में नज़र आ रही हैं?
(हँसते हुए कहती हैं) मैंने उनसे कहा था मुझे प्रतियोगी बनना है, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा नही आपको होस्ट ही करना पड़ेगा. वैसे मुझे इसमे मज़ा आ रहा है, क्योंकि मैं बहुत बातूनी हु और यहाँ मुझे खूब बोलने का मौका मिल रहा है.
पहले बहु, फिर डांसर, जज और अब होस्ट अलग अलग किरदारों में ख़ुद को कैसे ढालती हैं?
एक कलाकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती हर तरह के किरदार निभाने की होती है. सभी किरदारों को अच्छे से निभाने से ही आपकी डिमांड बढती है. मैं खुशकिस्मत हु की कम समय में मुझे हर तरह का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है.
कसौटी.... की प्रेरणा और जाने क्या बात हुई की आराधना में क्या फर्क है?
प्रेरणा एक मज़बूत इरादों वाली बहु थी, जो अपने फैसले ख़ुद करना जानती थी. जबकि आराधना एक सीधी साधी भारतीय बहु है, जिसका मेक ओवर होने के बाद बहुत ही चैलेंजिंग रोल है.